Rupees looted: अररिया थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से तीन लाख रुपये हथियार के बल पर लूटने का मामला सामने आया हैं| व्यवसायी का नाम राजीव कुमार भगत हैं| जानकारी के अनुसार व्यवसायी अपने स्टाफ को पेमेंट देने जा रहे थे| इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया|
पीड़ित के भाई मनोज भगत ने यह जानकरी दी है, कि उसका भाई अपने फैक्ट्री की ओर जा रहा था| इसी दौरान तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया| घटना के बाद से पीड़ित का भाई काफी डरा हुआ हैं|
विशेष टीम का किया गया गठन
इस घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया जा रहा हैं| इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल हैं| जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है| पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन भी किया जायगा जिससे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके|
और पढ़े
- आग लगने से सात दुकाने जली, हुआ भारी नुक्सान
- प्यार में युवती के घर में किया हंगामा
- नाबालिग को भगाने के मामले में आरोपी को तीन साल की जेल
- शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने की पत्नी की हत्या
- दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर लगी रोक
- कर्ज ना देने के कारण दबंग ने मजदूर की पत्नी को उठा लिया
- मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप
- पति ने दहेज़ के कारण किया पत्नी की हत्या
- सास और साली को घायल कर दामाद हुआ फरार
- ट्रक से कुचलकर महिला की मौत