Shooter was arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने क्राइम सिंडिकेट के शार्प शूटर रामनिवास (मोगली) को गिरफ्तार कर लिया हैं| रामनिवास ने अपने साथियो के साथ नांगलोई में एक दुकान पर और दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय जबरन उगाही के लिए फायरिंग की थी|
कब घटी यह घटना?
यह घटना 4 नवंबर की थी| उगाही के लिए फेंकी गई पर्ची में गैंगस्टरों के फोटो भी थे| उसके कब्जे से कई तरह के हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई| इन बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस एक टीम का गठन किया गया|
जाँच के दौरान अभी रामनिवास को ही गिरफ्तार किया गया हैं| पुलिस और भी लोगो की जाँच कर रही हैं, जो इन घटना में शामिल थे|
और पढ़े
- ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
- लूनी रेलवे स्टेशन में रेल के केम्पेन कोच लगी आग
- भारतीय मूल के निवासी बने मॉरीशस के नय प्रधानमंत्री
- देहरादून में कार एक्सीडेंट में गई छह की जान
- परिवार के सदस्यों द्वारा विवाहिता की हत्या
- परिवार के मुखिया द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चो को जहर खिलाया
- व्यापारी को मारी गोली, जाने असली वजह
- पैनिक बटन द्वारा तुरंत पहुंचेगी पुलिस, महिला सुरक्षा की ओर नया कदम
- IOCL की रिफाइनरी में भीषण विस्फोट, आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल