Site icon Rekha News

Beaten to death: बुजुर्ग दिव्यांग की पीटकर की गई हत्या

Beaten to death: लौकरिया पंचायत के वार्ड नंबर 3 के मुसहरी टोला गांव में आरोपियों ने एक दिव्यांग लाल बहादुर मांझी (60) को पीट- पीट कर मार डाला| यह घटना रविवार को घटित हुई| जानकारी के अनुसार आरोपी शराब के नशे में गाली- गलौज कर रहे थे, जिसका विरोध लाल बहादुर मांझी द्वारा किया गया|

मारपीट के दौरान बिच बचाव करने भांजा व एक भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए| घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं| पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था, जिसके बाद शव को वापस परिवारजनों को दे दिया गया हैं|

पहले से ही था मनमुटाव

जानकारी के अनुसार लाल बहादुर मांझी के परिवार और इनके पडोसी खिलावन पासवान के बिच किसी न किसी बात को लेकर मनमुटाव बहुत पहले से ही चल रहा था| जिसके कारण इनके बिच बहस होती ही रहती थी| पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही हैं|

सिर में चोट लगने के कारण हुई मौत

जानकरी के अनुसार अपराधी नशे में धुत होकर मांझी परिवार को गाली- गलौच दे रहा था| जिसका विरोध मांझी परिवार द्वारा किया गया और गाली ना देने की बात की गई| जिसके कारण दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी| इसमें दोनों पक्ष के परिवारजन भी आ गए| इस हाथापाई में लाल बहादुर मांझी के सिर में चोट लग गई, जिससे वह बेहोश हो गए|

इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया| इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version