Rekha News

Best drawing pencils: बेस्ट पेंसिल लिखने, स्केच, ड्रॉइंग इत्यादि के लिए

कुछ सर्वश्रेष्ठ पेन्सिले में Urban Box, Apsara, Brustro और inovera जैसी कई कम्पनिया हैं| जिन्होंने अपना नाम स्टूडेंट्स और कलाकारों के बिच इस तरह प्रख्यात किया हैं, कि जब भी सर्वोत्तम ड्राइंग पेंसिलें (Best drawing pencils) का नाम आता हैं| उनमे इन सभी ब्रांड्स का नाम पहले जुबान पर आ ही जाता हैं|

Best drawing pencils

Best pencil

बाजार में कई तरह के पेंसिल उपलब्ध हैं| लेकिन हम यहाँ कुछ ऐसे पेंसिल्स के नाम बता रहे हैं| जो लिखने, स्केच और हैंडराइटिंग (handwriting) में काफी ज्यादा मदद करते हैं| इनमे से कुछ तो आपको अपने नजदीकी क्षेत्र में मिल जायेंगे लेकिन शायद कुछ आपको ऑनलाइन ही मिल पाएंगे|

Best drawing pencils for sketches

पेंसिल से ड्राइंग करने के लिए अर्बनफिक्स, अप्सरा, ब्रुस्ट्रो, इनोवेरा जैसे कम्पनिया अच्छी होती हैं| इनका उपयोग करके आप अपनी ड्राइंग को और ज्यादा निखार दे सकते हो| ऐसे तो लगभग सभी पेंसिल अच्छी होती हैं, लेकिन इन सब ब्रांडस का आप युस करके देख सकते हैं|

ये सभी आपलोगो को अपने नजदीकी क्षेत्र में मिल जायेंगे अगर ये आपको ऑफलाइन ना मिले तब आप इसे निचे दिए गए लिंक के द्वारा भी खरीद सकते हैं|

Top pencil for writing

अगर बात सिर्फ लिखने की हो तब आप नटराज, अप्सरा और डोम्स कंपनी का पेंसिल इस्तमाल कर सकते हैं| कुछ मामलो में जो लोकल पेंसिल होती हैं| वह भी अच्छी होती हैं, लेकिन स्टूडेंट्स नटराज, अप्सरा और डोम्स जैसी कंपनी को प्रायोरिटी देते हैं| इसलिए यह अच्छी होती हैं|

Some better colored pencils

बाजार में कई सारे पेंसिल्स के ब्रांड हैं, जिनमे फैबर-कास्टेल, प्रिज्माकलर स्कॉलर और कैमलिन सर्वोच्च कम्पनिया हैं| ये सभी ब्रांड्स आपको अपने नजदीकी क्षेत्र में मिल जायेंगे| अगर आपको यह ऑनलाइन खरीदना हैं, तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट खरीद सकते हैं|

FAQs

इस ब्लॉग में पुरे पेंसिल की डिटेल्स क्यों नहीं दी गई हैं?

हम क्वालिटी में विश्वास रखते हैं, इसलिए इस पोस्ट में हमने सभी ब्रांड्स की कंपनियों का नाम नहीं लिखा हैं| हमारे टीम द्वारा सिर्फ अच्छे पेंसिल के गहन अध्ययन के बाद ही हमने सिर्फ गिने चुने ब्रांड का ही नाम लिखा हैं|

क्या नटराज, अप्सरा और डोम्स जैसी कंपनियों से स्केच बनाया जा सकता हैं?

नटराज, अप्सरा और डोम्स जैसी कंपनियों के पेन्सिले लिखने के लिए काफी अच्छी हैं| आप इसके द्वारा स्केच जरूर बना सकते हैं, लेकिन बेहतर अनुभव के लिए आप अर्बनफिक्स, अप्सरा, ब्रुस्ट्रो, इनोवेरा जैसी पेन्सिलों का उपयोग कर सकते हैं|

और पढ़े

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version