Rekha News

Died after hitting head on railing: चलती कार से नवजात को फेंका गया बाहर, रेलिंग में सिर के टकराने से हुई मौत

Died after hitting head on railing: एक महिला ने चलती कार से नवजात बच्चे को बाहर फेंक दिया| बच्चा पुल की रेलिंग से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई| घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र की हैं|

Died after hitting head on railing

चलती कार से बच्चे को फेंका नवजात को

कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बेल्हा देवी साईं नदी में एक महिला ने चलती कार से बच्चे को फेंक दिया| यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि बच्चे को नदी में फेकने की कोशिश की जा रही थी| लेकिन बच्चा पुल में स्थित रेलिंग से टकरा गया और बच्चे की मौत हो गई|

जब महिला ने बच्चे को फेका तो आसपास के लोग महिला को पकड़ने के लिए भागे, लेकिन तब तक महिला कार को लेकर बहुत दूर जा चुकी थी| आसपास के लोगो द्वारा इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई| बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा चूका हैं|

मामले की हो रही तलाश

पुलिस cctv कैमरे की सहायता से कार और महिला दोनों का पता लगा रही हैं| उस क्षेत्र के आसपास में लगे कैमरे से पुलिस cctv footage खंगाल रही हैं| प्रत्यक्षदर्शिओ के मुताबिक महिला नवजात को नदी में फेकना चाहती थी, लेकिन रेलिंग से बच्चे के सिर टकरा जाने के बाद बच्चे की उस दौरान ही मौत हो गई| पुलिस द्वारा मामले की जाँच हो रही हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version