Rekha News

Child fell in open manhole: खुले मैनहोल में गिरा 2 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Child fell in open manhole: 5 फरवरी को शाम में एक बच्चा सीवर के खुले मैनहोल में गिर गया| जिससे पुरे इलाके में हड़कंप मच गया हैं| घटना गुजरात के सूरत की हैं, जहाँ एक बच्चा मैनहोल में जा गिरा|

Child fell in open manhole

सर्च ऑपरेशन हैं जारी

बच्चे को तलाशने के लिए इमरजेंसी सर्विसेज के कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगो द्वारा ऑपरेशन जारी कर दिया गया हैं| पानी के तेज प्रवाह के कारण यह आशंका जताई जा रही हैं, कि बच्चा और आगे पहुंच गया होगा| जानकारी के अनुसार बच्चा अपने माँ के साथ राधिका पॉइंट के पास जा रहा था| इसी दौरान वह मैनहोल में जा गिरा| बसंत पारीख (चीफ फायर ऑफिसर) ने यह जानकारी दी की मैनहोल पर ढक्कन लगाया गया था, लेकिन भारी वाहनों के गुजरने से वह क्षतिग्रस्त हो गया था|

60-75 कर्मचारी हैं, तैनात

इस ऑपरेशन में करीब 60-75 कर्मचारी तैनात हैं| अभी तक बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया हैं| बच्चा जिस मैनहोल में गिरा था, वहां पानी की धार बहुत तेज थी| ऐसा आशंका जताया जताया जा रहा हैं, कि पानी की धार तेज होने के कारण बच्चा
आगे की तरफ बढ़ गया होगा| फ़िलहाल अभी बच्चे की खोज जारी हैं| स्थानीय लोगो द्वारा भी बच्चे को खोजने में हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version